बदलने जा रहा है WhatsApp का रंग! अब नहीं रहेगा ग्रीन, जानिए इस बदलाव की वजह
WhatsApp यूजर की सुविधा के लिए नये-नये एक्सपेरिमेंट करता रहता है। ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट WhatsApp के नये कलर को लेकर किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का कलर ग्रीन की जगह ब्लू हो सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में नया कलर ऐड किया जा सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया WhatsApp बीटा अपडेट जारी किया है। यह बदलाव डॉर्क मोड में देखने के मिल सकते हैं। साथ ही यह फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा। डार्क मोड में आने वाले WhatsApp नोटिफिकेशन जैस Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा।
इन फीचर्स के कलर मे कर सकता है बदलाव -
WhatsApp नोटिफिकेशन में दिखने वाला WhatsApp लोगो और बैज के कलर में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि यह सभी बदलाव टेस्टिंग मोड में हैं। ऐसे में इन फीचर्स को आम यूजर्स के लिए लॉन्चिंग में वक्त लग सकता है। बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर के रंग को भी बदला गया था।
मिल सकते हैं ये अपडेट -
सेल्फ डिस्ट्रेक्टिंग फीचर: यह फीचर आने के बाद मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा। इसमें डिलीट होने के बाद यह भी पता नहीं चलेगा कि सेंट किया गया कोई मैसेज डिलीट किया गया है।
पासवर्ड प्रोटेक्शन: WhatsApp यूजर्स को जल्द चैट बैकअप के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा मिल सकती है। जिसके बाद यूजर्स चैट बैकअप के लिए पासवर्ड सेट कर सकेंगे। अभी WhatsApp में चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव होती है।
ऑटो डाउनलोड: WhatsApp फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिकली डाउनलोड होने की सुविधा को प्रतिबंधित कर सकता है। इससे अनचाही फाइल्स डाउनलोड करने से रोका जा सकेगा।

0 टिप्पणियाँ
हमारे ब्लॉग के बारे में अपनी राय जरूर दे :-